गोरखपुर में जेपी नड्डा और CM योगी ने पार्टी जिला कार्यालय का किया उद्घाटन
गोरखपुर। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंच गए हैं. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं। जेपी नड्डा यहां नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर से 7 जिला कार्यालयों समेत गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय …
गोरखपुर। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंच गए हैं. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं। जेपी नड्डा यहां नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर से 7 जिला कार्यालयों समेत गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
इसमें सबसे बड़ा गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय 5 मंजिला है और चुनावी रणनीतियों के संचालन के लिए जरूरी हर अत्याधुनिक सुविधा से लैस है।
इस मौके पर आयोजित गरीब कल्याण मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद देश की व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का 10 जून को करेंगे उद्घाटन
