गंगा स्नान के दौरान रामगंगा नदी में डूबा बालक, 20 घंटे बाद मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/शाहबाद/पटवाई, अमृत विचार। पटवाई थाना क्षेत्र के गांव ढोलसर मतवाली में रामगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे बालक का शव शुक्रवार सुबह को एनडीआरएम की टीम ने बरामद कर लिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। शव देखकर परिजनों मे कोहराम मच गया। बाद में टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज …

रामपुर/शाहबाद/पटवाई, अमृत विचार। पटवाई थाना क्षेत्र के गांव ढोलसर मतवाली में रामगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे बालक का शव शुक्रवार सुबह को एनडीआरएम की टीम ने बरामद कर लिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। शव देखकर परिजनों मे कोहराम मच गया। बाद में टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिलक थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी रामगोपाल का ग्यारह वर्षीय बेटा अंकुर गंगा दशहरे के दिन रामगंगा मे स्नान करने गया था। नहाने के दौरान गहराई में चले जाने के कारण अंकुर डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की।

देर शाम तक भी लोग अंकुर के शव को तलाशते रहे, लेकिन उसका शव नहीं मिल सका। सूचना मिलने पर पटवाई पुलिस और तहसीलदार दिनेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन देर शाम तक भी युवक का शव नहीं मिल सका था। शुक्रवार सुबह को रामपुर से एनडीआरएम की टीम घटनस्थल पर पहुंची और अंकुर के शव की तलाश शुरूकर दी। घटना स्थल ढोलसर मतवाली से लगभग तीन किमी दूर रेबड़ी कला में अंकुर का शव तैरता दिखाई दिया। एनडीआरएम की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:- स्विट्जरलैंड की नदी में मिला इंडोनेशियाई गवर्नर के बेटे का शव, दो हफ्ते से था लापता

संबंधित समाचार