मेरठ: मेजर ने दहेज के लिए काट दी उंगली, पत्नी बोली- आखिर कब तक जुल्म सहती रहूंगी

मेरठ: मेजर ने दहेज के लिए काट दी उंगली, पत्नी बोली- आखिर कब तक जुल्म सहती रहूंगी

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां सेना के मेजर ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की उंगली काटी दी। मेजर की पत्नी ने उंगली कटने के बाद पुलिस को शिकायत की और आरोप लगाया कि उसके पति ने 2014 में शादी करने के बाद …

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां सेना के मेजर ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की उंगली काटी दी। मेजर की पत्नी ने उंगली कटने के बाद पुलिस को शिकायत की और आरोप लगाया कि उसके पति ने 2014 में शादी करने के बाद से मानसिक और शारीरिक रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

मेरठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीणा ने बताया कि आरोपी मेजर मेरठ के 510 आर्मी बेस में कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में तैनात है। दंपति का एक पांच साल का बेटा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी आर्मी मेजर पर घरेलू शोषण और दहेज उत्पीड़न के आरोप में भी मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं।

मेरठ के सदर बाजार थाना प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, उन्होंने आईपीसी की उन धाराओं का खुलासा करने से इनकार कर दिया जिनके तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है। शिकायतकर्ता, जिसके पिता भारतीय नौसेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, ने अस्पताल में लोगों के साथ अपनी आपबीती का वीडियो क्लिप साझा किया है, जहां वह चोट के बाद गई थी।

महिला के पिता ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरू में मुझे मामले में मामला दर्ज नहीं करने की सलाह दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय हमें आरोपी के साथ समझौता करने के लिए मनाया।

महिला का कहना है कि उसका पति उसे टॉर्चर करता है। 8 सालों से उसके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। महिला ने कहा कि उसने मुझे जिंदा लाश बना दिया है। उसने आरोप लगाए हैं कि उसके पति ने जब उसने मेरी अंगुली काटी तब भी उसके घरवाले चुप खड़े रहे। वो दर्द से चीखती हुई बाहर निकली तब पड़ोसियों ने उसे बचाया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया, ससुरालीजन फरार