Nia Sharma Photos: व्हाइट ड्रेस में निया ने दिए Hot Pose, पोनीटेल और गॉगल्स में एक्ट्रेस ने दिखाया Supercool अंदाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टीवी की गॉर्जियस निया शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में निया सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए। उफ्फ, तेरी अदा…! निया शर्मा की तस्वीरें देखकर फैंस बस यही गाना गुनगुना रहे …

मुंबई। टीवी की गॉर्जियस निया शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में निया सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए। उफ्फ, तेरी अदा…! निया शर्मा की तस्वीरें देखकर फैंस बस यही गाना गुनगुना रहे हैं।

निया शर्मा का नाम टॉप टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। निया टीवी से लेकर ओटीटी तक अपने शानदार अभिनय का लोहा पहले ही मनवा चुकी हैं।

निया शर्मा अपने ग्लैमरस अंदाज और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। निया ने करियर में ये मुकाम अपनी मेहनत की बदौलत हासिल किया है।

तस्वीरों में निया शर्मा ने अपने बालों को एक पोनीटेल में बांधा है, साथ ही उनका ग्लॉसी मेकअप फैन्स के दिलों पर बिजलियां गिराती दिखाई दे रहीं हैं।

निया शर्मा ने अपने इस एलिगेंट लुक को ब्लैक शेड्स और एक गोल्डन चेन के साथ पेयर अप किया और कैमरे के सामने मिलियन डॉलर के पोज़ दिए।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निया शर्मा ने इन्हें कैप्शन दिया – हेलो राम सिंह, गाड़ी लाओ।। हम फैशन में लेट हो गए हैं।

पढ़ें- अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘Bade Miyan Chote Miyan’ की यूरोप में होगी शूटिंग, फिल्म के लिये फैंस हुए एक्साइटेड

संबंधित समाचार