बाराबंकी: ग्रामीणों को जलभराव से मिलेगी आजादी, सोखता गड्ढा के निर्माण का हुआ शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। हैदरगढ़ ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों में गांव के घरों और नलों का निकला हुए पानी के सोखने के लिए सोखता गड्ढा बनाए जा रहे हैं। कनवा, इस्लामपुर,अंसारी, चौबीसी थलवारा ग्राम पंचायतों में गांव के घरों और नलों का निकला हुआ पानी जो गांव के रास्तों में जमा होता था वह अब सीधे सोखता …

बाराबंकी। हैदरगढ़ ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों में गांव के घरों और नलों का निकला हुए पानी के सोखने के लिए सोखता गड्ढा बनाए जा रहे हैं। कनवा, इस्लामपुर,अंसारी, चौबीसी थलवारा ग्राम पंचायतों में गांव के घरों और नलों का निकला हुआ पानी जो गांव के रास्तों में जमा होता था वह अब सीधे सोखता गड्ढा में गिरेगा।

जिसके लिए सोख्ता गड्ढों के निर्माण  का शुभारंभ  बीडीओ हैदरगढ़ आशुतोष श्रीवास्तव एडीओ पंचायत हैदरगढ़ विवेक कुमार शुक्ला ने शनिवार को कनवा गांव में किया  है। सोखता गड्ढों के शुभारंभ में प्रधान और ग्राम पंचायतों के सचिवों  ने अहम भूमिका निभाई हैं।

कनवा ग्राम पंचायत में 17 सोखता गड्ढा का निर्माण यहां के प्रधान विनय रावत ने करवाया दिया है आगे निर्माण चालू रहेगा। बीडीओ हैदर गढ़ आशुतोष श्रीवास्तव  व एडीओ पंचायत हैदरगढ़ विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी कनवा ,चौबीसी, थलवारा, इस्लामपुर, अंसारी ग्राम पंचायतों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण का शुभारंभ किया गया है आगे भी अन्य ग्राम पंचायतों में जहां जहां पर सीपेज है इलाका है और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहां पर सोख्ता गड्ढा बनाया जाएगा।

बताया कि इंडिया मार्का टू हैंड पंप नल के स्थान पर भी सोखता गड्ढा बनाया जाएगा ताकि लोगों को आने जाने में कीचड़ में न प्रवेश करना पड़े। और गांव के रास्ता स्वच्छ साफ बने रहें।

पढ़ें- हल्द्वानी: जरा सी बारिश में खुली नगर निगम की पोल, नाले का गंदा पानी गोदामों में घुसा

संबंधित समाचार