अयोध्या एयरपोर्ट का 25% कार्य पूरा, मंडलायुक्त ने विजन डॉक्यूमेंट के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने व भव्य और समग्र विकास के दृष्टिगत मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण के प्रगति, डेवलेपमेंट आॅफ अयोध्या एयरपोर्ट …

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने व भव्य और समग्र विकास के दृष्टिगत मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण के प्रगति, डेवलेपमेंट आॅफ अयोध्या एयरपोर्ट अयोध्या का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसे दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। रनवे के पानी को एयरपोर्ट के बाउड्रीवाल के किनारे से पानी निकालने की व्यवस्था हेतु ड्रेनेज का प्लान का बनाकर अयोध्या विकास प्राधिकरण को यथाशीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में पीडीएनएचएआई ने रायबरेली मार्ग की प्रगति तथा इसमें आधुनिक सुविधाओं व इसके कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें-लखनऊ: अयोध्या एयरपोर्ट के लिए किए गए जमीन अधिग्रहण पर हाईकोर्ट सख्त, जिला प्रशासन से मांगा जवाब

संबंधित समाचार