लखीमपुर-खीरी: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से अधेड़ की मौत
मैगलगंज-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज इलाके में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज के दौरान अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद चिकित्सक क्लिीनिक बन्द कर फरार हो गया। आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पुलिस ने शव को पीएम …
मैगलगंज-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज इलाके में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज के दौरान अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद चिकित्सक क्लिीनिक बन्द कर फरार हो गया। आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के छत्तापुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ कल्लू (45) पुत्र चिन्ता के पेट मे दर्द व बुखार की शिकायत होने पर परिजन उसे इलाज के लिए बुधवार दोपहर बघौवा गांव स्थित प्राइवेट चिकित्सक के क्लिनिक पर लेकर गए थे। परिजनों के मुताबिक चिकित्सक ने मरीज को ग्लूकोज व कुछ इंजेक्शन लगाए। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
हालत बिगड़ते देख चिकित्सक ने उसे मितौली सीएचसी ले जाने की सलाह देते हुए एम्बुलेन्स बुला ली। बताते हैं कि एम्बुलेन्स पर मौजूद स्टाफ ने उसे यह कहकर ले जाने से मना कर दिया कि मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं इसी बीच चिकित्सक क्लिनिक बन्द कर फरार हो गया। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटते हुए चिकित्सक के विरुद्ध गलत इलाज के कारण मौत होने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पाकर इंस्पेक्टर अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
इंस्पेक्टर ने परिजनों को चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब परिजन शांत हुए। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं चिकित्सक फरार है। मृतक मजदूरी पेशा व्यक्ति था जिसके परिवार में पत्नी व चार पुत्र हैं। दो पुत्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। समाचार भेजे जाने तक पीएम रिपोर्ट न आने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: जिला अस्पताल में भर्ती बंदी की उपचार के दौरान मौत
