उन्नाव: युवाओं के हित में युवा पत्रकार अदीब हसन ने क्षेत्रीय विधायक को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। युवा पत्रकार अदीब हसन ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर युवाओं के हित में एक ज्ञापन सौंपा है, जिसपर विधायक ने जल्द से जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया है। युवा पत्रकार अदीब हसन ने क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह से मिलकर युवाओं के हित में पुरवा में एक सेल्फी प्वाइंट सहित खेलकूद के लिए चिल्ड्रन …

उन्नाव। युवा पत्रकार अदीब हसन ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर युवाओं के हित में एक ज्ञापन सौंपा है, जिसपर विधायक ने जल्द से जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया है।

युवा पत्रकार अदीब हसन ने क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह से मिलकर युवाओं के हित में पुरवा में एक सेल्फी प्वाइंट सहित खेलकूद के लिए चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण कराए जाने की जरूरत बताई कहा कि पुरवा में एक अदद पार्क तो है पर किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं हैं ऐसे में खेलकूद के लिये युवाओं एवं बच्चों को इधर उधर भटकना पड़ता है।

गौरतलब है कि इस संदर्भ में अदीब हसन ने विधायक को एक मांग पत्र (ज्ञापन) भी सौंपा। जनहित की मांग को लेकर विधायक अनिल सिंह ने खुशी जाहिर की और जल्द ही निर्माण कराने का आश्वाशन भी दिया है।

पढ़ें-राजेंद्र प्रसाद ने पत्रकारिता को नई दिशा दी : अयोध्या सांसद लल्लू सिंह

संबंधित समाचार