ब्रिटेन सरकार ने विकीलीक्स के जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को दी मंजूरी

ब्रिटेन सरकार ने विकीलीक्स के जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने को दी मंजूरी

लंदन । ब्रिटेन सरकार ने जासूसी के आरोपों में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्री प्रीति पटेल ने प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने व्यवस्था दी थी कि असांजे को …

लंदन । ब्रिटेन सरकार ने जासूसी के आरोपों में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्री प्रीति पटेल ने प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने व्यवस्था दी थी कि असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है।अमेरिका भेजे जाने से बचने के लिए असांजे की वर्षों से कानूनी लड़ाई में यह एक बड़ा मोड़ है। हालांकि असांजे के प्रयासों का यह अंत नहीं है और उनके पास अपील करने के लिए 14 दिन का समय है।

गृह विभाग ने एक बयान में कहा कि “ब्रिटेन की अदालतों ने यह नहीं पाया है कि ‘‘असांजे का प्रत्यर्पण दमनकारी, अन्यायपूर्ण या प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा। अमेरिका भेजे जाने से बचने के लिए असांजे की वर्षों तक चली कानूनी लड़ाई में यह एक बड़ा मोड़ है। हालांकि असांजे के प्रयासों का यह अंत नहीं है और उनके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है।

ब्रिटेन के एक न्यायाधीश ने अप्रैल में असांजे के प्रत्यर्पण को मंजूरी देते हुए अंतिम निर्णय सरकार पर छोड़ दिया था। यह निर्णय ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय तक पहुंची कानूनी लड़ाई के बाद आया। अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि असांजे ने गोपनीय राजनयिक केबल और सैन्य फाइल चुराने में अमेरिकी सेना के खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग की मदद की, जिन्हें बाद में विकीलीक्स ने प्रकाशित किया, जिससे लोगों का जीवन जोखिम में पड़ गया।

ये भी पढ़ें : Taliban On Hijab : ‘जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनती, वो जानवरों की तरह…’, तालिबान ने अफगानिस्तान में लगाए पोस्टर

ताजा समाचार

Kanpur में एक क्विंटल चांदी से बनेगा इस मंदिर का गर्भगृह द्वार...महापौर, विधायक व एमएलसी ने किया शिलान्यास
बरेली: गर्लफ्रेंड से करनी थी शादी तो बन गया चोर...मगर चोरी ने हत्यारा भी बना दिया
'इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग', CM योगी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई 
Kanpur: अमृत स्नान कर स्पेशल ट्रेनों से लौटे श्रद्धालु, प्लेटफार्मों पर मुस्तैद रही क्यूआरटी, 8 मेमू का रूटों पर हुआ विस्तार
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट होने से CRPF के दो कमांडो घायल 
Saif Attacked : सैफ की बॉडी पर 6 घाव, रीढ़ की हड्डी से निकाला गया चाकू का टुकड़ा...पुलिस ने की एक आरोपी की पहचान