बरेली: पत्नी के अलग रहने पर युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। पति से झगड़ा हाेने पर पत्नी, बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी। इस पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मकान मालिक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कासगंज के थाना नवीनगर सहावर निवासी शंभू लाल पुत्र गोविंद मढ़ीनाथ में किराये …

अमृत विचार, बरेली। पति से झगड़ा हाेने पर पत्नी, बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी। इस पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मकान मालिक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कासगंज के थाना नवीनगर सहावर निवासी शंभू लाल पुत्र गोविंद मढ़ीनाथ में किराये के मकान में रहता है। वह गुब्बारे बेचने का काम करता है। कुछ दिन पहले उसका पत्नी से झगड़ा हाे गया। पत्नी बच्चों को लेकर दूसरे मकान में किराए पर रहने लगी। उसने कई बार पत्नी को वापस आने के लिए कहा, लेकिन पत्नी जब वापस नहीं आई तो उसने शक्रवार को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्मैक तस्करी की मुखबिरी के शक में दबंगों ने खुलेआम चलाई गोलियां, दो घायल

संबंधित समाचार