लखनऊ: ड्राइविंग सीख रहे बुजुर्ग ने बच्चे पर चढ़ी कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। सआदतगंज क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जहां कार चलाना सीख रहे बुजुर्ग ने एक बच्चे कुचल दिया। इसके बाद बुजुर्ग ने भागने की कोशिश लेकिन राहगीरों ने कार का पीछा कर ड्राइवर को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को …

अमृत विचार, लखनऊ। सआदतगंज क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जहां कार चलाना सीख रहे बुजुर्ग ने एक बच्चे कुचल दिया। इसके बाद बुजुर्ग ने भागने की कोशिश लेकिन राहगीरों ने कार का पीछा कर ड्राइवर को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सआदतगंज थानाक्षेत्र के नौबस्ता निवासी रमाशंकर अवस्थी (65) मंगलवार दोपहर 12:45 बजे काजमैन रोड हाता के पास कार ड्राइव करना सीख रहे थे। इसी बीच काजमैन निवासी अरशद आलम का बेटा वली आलम साइकिल चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वली जैसे ही घर से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि रमाशंकर की कार ने उसे कुचल दिया।

इस हादसे मे वली कार के पहिए के नीचे दब गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वली को कुचलने के बाद बुजुर्ग ने कार भागने की कोशिश की लेकिन वह दूसरी कार से टक्कर गई। आनन-फानन लोगों ने वली को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इसी बीच लोगों ने बुजुर्ग को दौड़कर धर दबोचा। इस सम्बन्ध में सआदतगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं आई। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- औरैया में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, 25 घायल, 7 की हालत गंभीर

संबंधित समाचार