निवेशकों का पैसा हड़पने के आरोप में कंपनी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
जगदीशपुर/अमेठी। स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया के रोड़ नंबर चार पर कार्यालय खोल कर जनता से पैसा निवेश कराने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर कमरौली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुकुल बाजार थानाक्षेत्र के ऊंचगांव निवासी गिरिजा शंकर मिश्र ने कमरौली कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस …
जगदीशपुर/अमेठी। स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया के रोड़ नंबर चार पर कार्यालय खोल कर जनता से पैसा निवेश कराने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर कमरौली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शुकुल बाजार थानाक्षेत्र के ऊंचगांव निवासी गिरिजा शंकर मिश्र ने कमरौली कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि जगदीशपुर के रोड़ नंबर चार पर कार्यालय खोलकर बीते तीन सालों से जनकल्याण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जनता से पैसा निवेश करा रही थी।
जिसकी लोक लुभावनी स्कीम के झांसे में आकर उसने भी अन्य लोगों की भांति अपनी गाढी कमाई का पैसा कंपनी में निवेश किया था। जिसके बदले कंपनी ने बांड दिया था। लेकिन जब पैसा देने का समय आया तो कंपनी कर्मी कार्यालय पर ताला लटका कर फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंपनी के सीएमडी सुंदर लाल चौहान, एमडी अनिल सिंह, डायरेक्टर निर्मल चौबे व प्रभात चौहान, सीनियर मैनेजर राम खेलावन, जूनियर मैनेजर शैलेश सहित सात लोगों पर आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: शोहदों ने कैफे में युवती व उसके दोस्तों को पीटा, मुकदमा दर्ज
