ब्लैक आउटफिट में Esha Gupta ने ढाया कहर, एक्ट्रेस को मिला ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ द ईयर’ का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपने स्टनिंग फैशन से आए दिन खबरों में आती रहती हैं। एक बार फिर से एक्ट्रेस ने ब्लैक कटआउट गाउन में अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का ध्यान अपना तरफ खींचा है। ईशा के हुस्न के जलवे विदेशों तक में भी छाए रहते हैं। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर …

मुंबई। अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपने स्टनिंग फैशन से आए दिन खबरों में आती रहती हैं। एक बार फिर से एक्ट्रेस ने ब्लैक कटआउट गाउन में अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का ध्यान अपना तरफ खींचा है। ईशा के हुस्न के जलवे विदेशों तक में भी छाए रहते हैं।

ईशा गुप्ता

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं। उनकी इन स्टनिंग फोटोज पर एक घंटे के अंदर एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। उन्होंने ये फोटोज शेयर कर अपनी बड़ी अचीवमेंट की जानकारी भी दी है। ईशा को ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है।

ईशा गुप्ता अवॉर्ड

ईशा ने फोटोज शेयर कर अपने लुक और अचीवमेंट को कैप्शन में मेंशन किया है- ‘डार्क एंड डिजायरेबल’। ईशा ने फोटोशूट के लिए ब्लैक रिविलिंग ड्रेस के साथ सिल्वर हील्स पहने हैं।

इस क्लासी आउटफिट के साथ ईशा ने क्लीन आई मेकअप, वेवी ओपन हेयरस्टाइल, न्यूड कलर की लिपस्टिक और उंगलियों में रिंग्स पहने हैं। अपने इस क्लासी और ग्लैम लुक में ईशा ने अपने एक्सप्रेशन से और भी चार चांद लगा दिए हैं।

ईशा गुप्ता

अब ईशा की उपलब्धि पर बात करते हैं। ईशा को मिले मोस्ट डिजायरेबल वुमन के अवॉर्ड पर उनके फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं। उनके फैंस ने उन्हें हॉट, ब्यूटीफुल, सेक्सी, और सही हकदार से उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है।

ईशा गुप्ता

यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि ईशा मोस्ट डिजायरेबल वुमन की सच में हकदार हैं। कभी इंडियन लुक में, तो कभी बिकिनी फोटोज, या कभी रीविलिंग वेस्टर्न ड्रेस में वो हर बार अपने नए अट्रैक्वटिव लुक को प्रेजेंट करती रेहती हैं।

पढ़ें-Esha Gupta Photos : पिंक फ्लोरल ड्रेस में ईशा गुप्ता ने करवाया फोटोशूट, कातिलाना अदाओं पर मर मिटे फैंस

संबंधित समाचार