फैट टू फिट Adnan Sami का लेटेस्ट फोटो हुआ वायरल, सिंगर को पहचानना तक हुआ मुश्किल
मुबंई। बॉलीवुड के फैंमस सिंगर अदनान सामी जिनके गाने के लोग आज भी दिवानें हैं। सिंगर इन दिनों मालदीव में हैं और फैमली के साथ वैकेशन बना रहे हैं। जिसकी फोटों सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें सिंगर का लुक देख फैंस हैरान रह गए। क्योंकि हैरानी की बात तो यह है …
मुबंई। बॉलीवुड के फैंमस सिंगर अदनान सामी जिनके गाने के लोग आज भी दिवानें हैं। सिंगर इन दिनों मालदीव में हैं और फैमली के साथ वैकेशन बना रहे हैं। जिसकी फोटों सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें सिंगर का लुक देख फैंस हैरान रह गए। क्योंकि हैरानी की बात तो यह है की सिंगर के बदले लुक ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
एक समय अदनान का वजन काफी बढ़ा हुआ था, इसलिए अब अचानक उन्हें स्लिम और फिट देख फैंस भी हैरान रह गए। अदनान का ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख तो कुछ लोग उन्हें पहचान भी नहीं सके। उनके इस हैंडसम लुक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
https://www.instagram.com/p/CfJSgU5v41h/?utm_source=ig_web_copy_link
अदनान ने लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं जिसमें सिंगर ने ब्लैक कलर के टी-शर्ट पहनी है और काला चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं। अदनान सामी की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर शॉक्ड रह जाएंगे। अदनान की 50 साल के लुक को देख फैंस तो यही कह रहे कि ये कोई और है। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। फोटों देख कमेंट्स कर रहे हैं, एक ने लिखा, ‘मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। जबरदस्त बदलाव.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘लोग दिन-ब-दिन बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन सामी जवां होते जा रहे हैं.’ वहीं एक और ने लिखा-‘आप कौन हैं।
https://www.instagram.com/p/CfI1zaQvhs0/?utm_source=ig_web_copy_link
बतादें कि रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर्स ने अदनान को यह कह दिया था कि अगर उन्होंने अपना वजन कम नहीं किया तो सिर्फ 6 महीने तक ही जिंदा रह पाएंगे। उनका वजन 230 किलो तक पहुंच गया था, जिसके बाद उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याएं शुरू हो गई और घुटनों पर भी जोर पड़ने लगा था।
वॉक, ट्रेडमिल, कॉर्डियो और हेल्दी डाइट की मदद से अदनान ने महज 11 महीने में 165 किलो तक वजन कम कर लिया। अदनान सामी का ट्रांसफॉर्मेंशन इसलिए भी खास हैं क्योंकि सिंगर ने बिना सर्जरी के अपना 130 किलो तक वजन कम किया, जबकि कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने वजन कम करने के लिए मेडिकल सर्जरी का सहारा लिया।
पढ़ें-SRK ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने के मौके पर शेयर किया ‘पठान’ का टफ लुक, बढ़ाया इंटरनेट का पारा
