लखीमपुर-खीरी: बहू ने सास की दुपट्टे से गला कसकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिकंदराबाद-खीरी, अमृत विचार। थाना व कसबा नीमगांव के मोहल्ला मनिहारिन टोला में मकान के बंटवारे को लेकर मंगलवार को सास-बहू के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान गुस्साई बहू ने सास की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। …

सिकंदराबाद-खीरी, अमृत विचार। थाना व कसबा नीमगांव के मोहल्ला मनिहारिन टोला में मकान के बंटवारे को लेकर मंगलवार को सास-बहू के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान गुस्साई बहू ने सास की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। साथ ही आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मंगलवार को हुई। कस्बा व थाना नीमगांव के मोहल्ला मनिहारिन निवासी छोटे अली की मौत हो चुकी है। उनके पांच पुत्र हैं। जिनमें से तीन पुत्र कसबे में ही अलग-्लग मकान में रहते हैं, जबकि उनकी बेवा पत्नी 55 वर्षीय मंतुना अपने दो पुत्रों के साथ रहती है, जिसमें से सबसे छोटा पुत्र मानसिक रोगी है और दूसरा पुत्र शमशुद्दीन राजगीर मिस्त्री है।

शमसुद्दीन की पत्नी शाहीन और मंतुना के बीच मकान के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार को मंतुना के दोनों पुत्र घर पर नहीं थे। इसी बीच पुत्र वधू शाहीन और मंतुना के बीच मकान के बंटवारे को लेकर फिर विवाद होने लगा। विवाद दोनों के बीच इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। बताते हैं कि गुस्साई शाहीन ने गले में दुपट्टा कस कर मंतुना की हत्या कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए।

हत्या की जानकारी होते पी कस्बे में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ मितौली अजय प्रताप मल्ल प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर में मौजूद शाहीन से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। उधर पुलिस मौत को संदिग्ध बता रही है। एसओ नीमगांव देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि मंतुना का शव संदिग्ध हालात में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पो

स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो सकेगी। अब सवाल यह है कि यदि बुजुर्ग महिला की हत्या नहीं हुई तो पुलिस ने मृतका की बहू को हिरासत में क्यों लिया। वहीं मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान नीमगांव कमाल अहमद ने बताया है मृतका के पांच पुत्र हैं। तीन पुत्रों के अलग-अलग मकान बने हैं। बुजुर्ग महिला अपने सबसे छोटे पुत्र के साथ रहती थी, जबकि उसका एक अन्य पुत्र भी अपनी पत्नी के साथ रहता है। छोटा पुत्र मानसिक रोगी है।

मंगलवार सुबह छोटा पुत्र अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। बुजुर्ग महिला व उसकी बहू शाहीन अकेली ही घर पर थी। इसी बीच दोनों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। पहले उनमें मारपीट हुई। बाद में बहू ने सास के गले में दुपट्टे का फंदा बना कर डाल कर खींच दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका के परिवार वालों ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह हत्या की तहरीर देने की बात परिजन कह रहे हैं।

शव घर के अंदर संदिग्ध हालात में मिला है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अभय प्रताप मल्ल, सीओ मितौली।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: मंझरा पूरब में आतंक का पर्याय बना बाघ पिंजरे में कैद, बाघिन दे रही चकमा

 

संबंधित समाचार