दंगा पीड़ित सिखों को न्याय दिलाएगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री योगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दंगा पीड़ित सिखों को न्याय दिलाएगी। सरकारी आवास पर मुलाकात करने पहुंचे 51 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पटना साहिब गुरुद्वारे के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार …

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दंगा पीड़ित सिखों को न्याय दिलाएगी। सरकारी आवास पर मुलाकात करने पहुंचे 51 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पटना साहिब गुरुद्वारे के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह कर रहे थे।

प्रतिनिधिमंडल में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह, बाबा तरसेम सिंह, गुरुद्वारा नानकमता साहिब के सेवादार, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा, दंगा पीड़ित समिति के सदस्य सरदार सुरजीत सिंह ओबेरॉय व कानपुर के अजीत सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 1984 के कानपुर के सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा गठित एसआईटी द्वारा अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल के अन्तर्गत चार पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुरादाबाद के गुरुद्वारे के लंगर हॉल व यात्री निवास सम्बन्धी प्रकरण भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर गंगोह को तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू

संबंधित समाचार