मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- उदयपुर की घटना ने देशभर के मुसलमानों का सिर झुका दिया
बरेली। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Murder) में बीते दिन हिन्दू टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या को लेकर मुस्लिम संगठनों में भारी गुस्सा है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हत्या की निंदा की है और तालिबानी मानसिकता रखने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मुस्लिम संगठनों ने लोगों से …
बरेली। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Murder) में बीते दिन हिन्दू टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या को लेकर मुस्लिम संगठनों में भारी गुस्सा है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हत्या की निंदा की है और तालिबानी मानसिकता रखने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मुस्लिम संगठनों ने लोगों से शांति की अपील की है और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले पर दरगाह आला हजरत (Ala Hazrat Dargah) से जुड़े संगठन तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi ) ने कहा कि पैगंबर इस्लाम की शान में गुस्ताखी की घटनाओं ने मुस्लिमों के दिलों को तकलीफ दी। लेकिन, उदयपुर की घटना ने देशभर के मुसलमानों का सिर झुका दिया और झुके हुए सिर के साथ मुस्लिम अपने पैगंबर की शान में गुस्ताखी के खिलाफ अपने दुःख व गम और गुस्से का इजहार किस तरह कर सकते हैं?
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम (Islam) साफ़ सुथरी छवि का नाम है, इस्लाम में तलवार का नाम नहीं बल्कि इस्लाम अख़लाक़ व तहजीब और मोहब्बत का नाम है। लेकिन, उदयपुर के इन कातिलों ने इस्लाम की इन तमाम खूबियों पर पानी फेर दिया। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि कोई भी ऐसा कदम ना उठाये जो गैर क़ानूनी हो, अगर कहीं कोई दिल को तकलीफ पहुँचने वाली बात होती है तो हुकूमत के जिम्मेदारों तक पहुंचाएं जिससे उचित वैधानिक कार्यवाही हो सके।
बता दें कि उदयपुर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हिमायत में तकरीबन दस दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले हिन्दू दर्जी कन्हैया लाल के दो मुस्लिम व्यक्तियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की चारों तरफ निंदा की जा रही है। देशभर के सियासी, समाजी व उलेमा का कहना है कि ये हरकत मानवता को शर्मसार करती है। उलेमाओं ने जनता से शान्ति बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : उदयपुर हत्याकांड : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद बोले- मदरसों में पढ़ाया जा रहा ईशनिंदा की सजा सिर काटना !
