हरदोई: महिला कांस्टेबल से की गई 20 लाख की मांग, ससुराल वालों ने जीना किया हराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। अम्बेडकर नगर में तैनात महिला कांस्टेबल से उसके पति और ससुराल वालों ने 20 लाख रुपए की मांग करते हुए रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। ससुराल वालों पर सारी तनख्वाह खर्च करने वाली महिला कांस्टेबल के पास एक वक्त की रोटी के भी पैसे नहीं बचते थे, फिर भी ससुराल …

हरदोई। अम्बेडकर नगर में तैनात महिला कांस्टेबल से उसके पति और ससुराल वालों ने 20 लाख रुपए की मांग करते हुए रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। ससुराल वालों पर सारी तनख्वाह खर्च करने वाली महिला कांस्टेबल के पास एक वक्त की रोटी के भी पैसे नहीं बचते थे, फिर भी ससुराल वालों ने उसका जीना हराम कर रखा था।

आखिरकार ऊब चुकी महिला कांस्टेबल ने पति के अलावा सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ धारा 498-ए के तहत मामला दर्ज कराया है। बताते हैं कि कोतवाली शहर के आलूथोक बगिया पुरवा निवासी वीरेंद्र बेटा राधेश्याम की पत्नी सुनीता अम्बेडकर नगर में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। सुनीता का कहना है कि वह अपनी सारी तनख्वाह ससुराल वालों पर ही खर्च करती आ रही है।

उसके पास इतने पैसे नहीं बच पाते थे कि वह अपने लिए एक वक्त की रोटी का इंतजाम करती। फिर भी पति और ससुराल वाले बराबर पैसे मांगते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे। बकौल सुनीता पति वीरेंद्र के अलावा ससुर राधेश्याम, सास सरला, जेठ विनोद और जेठानी नीलम का कहना था कि वह अपने मायके से 20 लाख रुपए मंगा कर दें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

इस तरह लालची ससुराल वालों से ऊब चुकी महिला कांस्टेबल सुनीता ने कोतवाली शहर में दहेज़ उत्पीड़न किए जाने की तहरीर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर पति के अलावा सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ धारा 498-ए/506/3/4 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पढ़ें-हरदोई: खाकी हुई दागदार!, दरोगा ने दहेज के लिए पत्नी को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज

संबंधित समाचार