Russia Ukraine War : यूक्रेन की मदद के लिए 82 करोड़ डॉलर देगा अमेरिका, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिका ने यूक्रेन को अतिरिक्त अमेरिकी हथियार, उपकरण और सप्लाई के लिए 82 करोड़ डॉलर (820 मिलियन डॉलर) की मदद की घोषणा की है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट कर बताया है कि अमेरिका, यूक्रेन की …
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिका ने यूक्रेन को अतिरिक्त अमेरिकी हथियार, उपकरण और सप्लाई के लिए 82 करोड़ डॉलर (820 मिलियन डॉलर) की मदद की घोषणा की है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट कर बताया है कि अमेरिका, यूक्रेन की मदद के लिए 820 मिलियन डॉलर देगा। अमेरिका द्वारा दी गई इस मदद से यूक्रेन, रूस के हमलों के खिलाफ फिर से तैयार हो जाएगा क्योंकि हालही में ये खबरें सामने आई थीं कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के पास अब हथियारों की कमी पड़ रही है।
.@POTUS has announced up to $820 million in additional U.S. arms, equipment, and supplies to reinforce Ukraine’s defenses against Russia’s war of choice. We stand #UnitedWithUkraine.
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) July 1, 2022
रूसी मिसाइल हमलों में अब तक 21 लोगों की मौत
यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में शुक्रवार की रात रूसी मिसाइल हमलों में एक बच्चे सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई जबकि छह बच्चों समेत 38 अन्य घायल हो गये। प्रांतीय आपातकालीन सेवा डीएसएनएस ने कहा कि सेरहिवका गांव में नौ मंजिला इमारत में एक मिसाइल के टकराने से 16 लोग मारे गये। वहीं हॉलिडे रिजॉर्ट पर अलग-अलग हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक काला सागर के ऊपर रूसी युद्धक विमानों से तीन मिसाइलें दागी गयी है। रूस ने पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन के शहरों पर दर्जनों मिसाइलें दागी हैं। रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने हालांकि इससे इंकार किया है कि हमले नागरिकों को लक्ष्य कर किये जा रहे हैं।
यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर रूस ने किया था हमला
हाल ही में यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर में रूस ने एक शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में 16 लोगों की मौत की खबर थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हमले के वक्त मॉल में एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। हमले के होते ही चारों तरफ भगदड़ मच गई थी और बचाव टीम फौरन मौके पर पहुंची थी।
ये भी पढ़ें: Earthquake In Iran : ईरान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, पांच लोगों की मौत, 44 घायल
