बरेली: पुरुषों की तुलना में महिलाओं के घुटने ज्यादा कमजोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल के सभागार में बरेली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय 8वें आर्थोप्लास्टी कोर्स सेमिनार का रविवार को समापन हो गया। देश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए कई वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञों ने सुबह के सत्रों में घुटना प्रत्यारोपण पर विचार रखे। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल के सभागार में बरेली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय 8वें आर्थोप्लास्टी कोर्स सेमिनार का रविवार को समापन हो गया। देश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए कई वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञों ने सुबह के सत्रों में घुटना प्रत्यारोपण पर विचार रखे।

इस दौरान वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जे माहेश्वरी ने बताया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के घुटने ज्यादा कमजोर हो रहे हैं। ऐसा अनियमित दिनचर्या से हो रहा है। दोपहर 3 बजे के बाद पांच मृत शरीरों पर वरिष्ठ डॉक्टरों ने घुटना प्रत्यारोपण करके उसकी विधियों के बारे में डॉक्टरों को समझाया।

इस दौरान दिल्ली एम्स से आए वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जे माहेश्वरी, डॉ. सीएस यादव, आगरा से डा. अनूप खरे और डा. अरुन गुप्ता, देहरादून से आए डा. गौरव गुप्ता, नई दिल्ली से आए डॉ. मृणाल शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से डॉक्टरों को घुटना प्रत्यारोपण की बारीकियों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया।

इन डॉक्टरों ने अनुभव किए साझा
सेमिनार के आयोजक सचिव डा. विनोद पागरानी ने बताया कि दूसरे दिन घुटना प्रत्यारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए बनारस से डा. अमित जायसवाल और डा. विनीत यादव, नई दिल्ली से डा. आरके शर्मा और डा. केके मिश्रा, अहमदाबाद से डा. प्रियंक गुप्ता, बरेली से डा. सत्येंद्र सिंह, लखनऊ से डा. प्रसून शमशेरी व गाजियाबाद से डा. अखिलेश यादव समेत अन्य डाक्टरों ने अपने अनुभव साझा किए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला पंचायत की झोली खाली, विकास कार्य रुके

संबंधित समाचार