वाराणसी: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई टली, मुस्लिम पक्ष 12 को फिर रखेगा पक्ष
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मामले की मेरिट पर वाराणसी की जिला जज की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। 30 मई को अदालत ने मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद चार जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी थी। आज भी मुस्लिम पक्ष के वकील ने दलीलें पेश कीं। इसके बाद …
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मामले की मेरिट पर वाराणसी की जिला जज की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। 30 मई को अदालत ने मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद चार जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी थी। आज भी मुस्लिम पक्ष के वकील ने दलीलें पेश कीं। इसके बाद अदालत ने 12 जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी है। उस दिन भी मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें रखेगा।
इससे पहले वकील विष्णु शंकर जैन ने दर्शन पूजन के बाद कहा की मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें जारी रखेगा। हिंदू पक्ष के अनुसार, उनका मामला चलने योग्य नहीं है। पूजा करने की मांग हमारी कानूनी रूप से मान्य है। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष अपनी दलील रख रहा है। 35 दिन बाद फिर से मामले पर सुनवाई शुरू हुई है।
मेरे नाम को लेकर भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही: हरिशंकर जैन
ज्ञानवापी मामले के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने कहा कि मेरे नाम को लेकर भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही है, हमें ज्ञानवापी केस देखना है कौन क्या कह रहा है। इससे मतलब नहीं है, मेरा लक्ष्य भव्य और दिव्य मंदिर बनवाना है।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के ढांचे में छेड़छाड़ के मामले में दर्ज निगरानी याचिका खारिज
