वाराणसी: फिल्मी स्टाइल में फरार हुई दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा…जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। कुछ समय पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कुट्टी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली… इस गाने में शादी से नाराज दुल्हन फेरे लेते-लेते अचानक गठबंधन तोड़कर शादी छोड़ भाग निकलती है। ऐसी ही एक मामले यूपी के वाराणसी जिले से सामने आया है …

वाराणसी। कुछ समय पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कुट्टी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली… इस गाने में शादी से नाराज दुल्हन फेरे लेते-लेते अचानक गठबंधन तोड़कर शादी छोड़ भाग निकलती है। ऐसी ही एक मामले यूपी के वाराणसी जिले से सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेमी के साथ ऐसे फरार हुई जैसे हमारे हिंदी सिनेमा में कोई हिरोईन भी फरार नहीं हुई।

दरअसल वाराणसी के सेवापुर क्षेत्र में शादी के बाद ससुराल जाते वक्त नई नवेली दुल्हन रास्ते में अचानक गाड़ी से उतरी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं गाड़ी में बैठा दूल्हा देखते रह गया और दुल्हन रफुचक्कर हो गई। दूल्हे के परिजनों ने तुरंत पूरी जानकारी लड़की के परिवार वालों को दी। जानकारी के मुताबिक जंसा इलाके के बड़ागांव के बलुआ में शनिवार को धूमधाम से बारात आई। पूरे विधि-विधान से शादी संपन्न हुई।

सुबह विदाई हुई तो लड़की अपने परिवार वालों से मिलकर अपने पति के साथ गाड़ी में बैठकर पहली बार ससुराल जाने को निकली। इस दौरान रास्ते में सामने से आ रही एक गाड़ी कुछ ही दूरी पर जा रुकी। दुल्हन ने कहा कि ये मेरे रिश्तेदार हैं जो मुझसे मिलने आए हैं। उसने दूल्हे से कहा कि आप गाड़ी में ही बैठो, मैं उनसे मिलकर आती हूं। इसके बाद दुल्हन गाड़ी से उतरी और दूसरी गाड़ी के पास पहुंच गई।

इसके बाद अचानक दुल्हन उस गाड़ी में बैठी और वो गाड़ी गोली की स्पीड से वहां से रफूचक्कर हो गई। दूल्हा इससे पहले कुछ समझ पाता कि दुल्हन वहां से निकल गई। दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन के परिवार वालों को पूरी बात बताई। कहा जा रहा है कि दुल्हन ने अपने परिवार से कहा था कि वो किसी से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है लेकिन लड़की के घर वाले नहीं माने और लड़की की किसी दूसरे लड़के से शादी फिक्स कर दी। लड़की ने शादी तो कर ली लेकिन अंत में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: शादी के बाद घर पहुंचते ही दूल्हे ने दुल्हन जमकर पीटा, जानें वजह

संबंधित समाचार