महेश बाबू ने की फिल्म ‘विक्रम’ की तारीफ, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा- कल्ट-क्लासिक फिल्म है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता महेश बाबू ने कमल हसन की फिल्म ‘विक्रम’ की तारीफ की है। एक्टर ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘विक्रम’ एक नए दौर की कल्ट-क्लासिक फिल्म है। उन्होंने आगे कहा, मैं लोकेश कनगराज से मिलकर इस फिल्म को बनाने का पूरा प्रोसेस समझना चाहता हूं। इस फिल्म …

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता महेश बाबू ने कमल हसन की फिल्म ‘विक्रम’ की तारीफ की है। एक्टर ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘विक्रम’ एक नए दौर की कल्ट-क्लासिक फिल्म है।

उन्होंने आगे कहा, मैं लोकेश कनगराज से मिलकर इस फिल्म को बनाने का पूरा प्रोसेस समझना चाहता हूं। इस फिल्म ने मेरा दिमाग हिलाकर रख दिया है। महेश बाबू ने लिखा, ‘विजय सेतुपति और फहाद फासिल द्वारा शानदार परफॉर्मेंस। इससे बेहतर एक्टिंग हो ही नहीं सकती थी। यह आपका बेस्ट काम है। इसके सॉन्स मेरी प्लेलिस्ट में बहुत लंबे समय तक सबसे ऊपर रहेंगे।

एक्टर ने कहा- आखिरी में मैं कमल हासन के बारे में कहना चाहता हूं कि मैं इतना काबिल नहीं हूं कि आपकी एक्टिंग के बारे में कुछ कमेंट करूं। सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि आपके एक बड़े फैन के नाते ये मेरे लिए गर्व के पलों में से एक था। सर आपको और आपकी टीम को बधाई।

‘विक्रम’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहाद फाजिल, कालिदास जयराम, नारायण, एंटनी वर्गीस और अर्जुन दास भी लीड रोल में हैं। फिल्म में सूर्या का एक कैमियो भी है।

पढ़ें-‘महाभारत’ पर आधारित फिल्म बनाएंगे राजामौली, कहा- पूरी दुनिया को भारतीय कहानियां दिखाना चाहता हूं

संबंधित समाचार