सुल्तानपुर: ग्राम पंचायत अधिकारी पर नकाबपोश बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुल्तानपुर। ड्यूटी से घर लौट रहे ग्राम पंचायत अधिकारी पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में लोहे की राड से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जयसिहंपुर क्षेत्र के पीढ़ी मेहइया गांव निवासी सचिन कुमार गौड़ मोतिगरपुर विकास क्षेत्र के पारसपट्टी गांव में सचिव के …

सुल्तानपुर। ड्यूटी से घर लौट रहे ग्राम पंचायत अधिकारी पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में लोहे की राड से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जयसिहंपुर क्षेत्र के पीढ़ी मेहइया गांव निवासी सचिन कुमार गौड़ मोतिगरपुर विकास क्षेत्र के पारसपट्टी गांव में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

सोमवार की देर शाम बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि दियरा-बगियागांव मार्ग पर मैंधन गांव के निकट तीन नकाबपेश बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश कीए बाइक न रोकने पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिससे उनके पैर में चोटें आईं और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी अरविंद राम ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: दबंगों के हौसले बुलंद, युवक पर किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार