लखनऊ : स्कूटी सवार के लिए काल बना ट्रैक्टर ट्राली…जानें फिर क्या हुआ
लखनऊ । मडियांव क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को ट्रामा सेंटर ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। बता दें कि, एसआई राम अवतार ने …
लखनऊ । मडियांव क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को ट्रामा सेंटर ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बता दें कि, एसआई राम अवतार ने बताया कि मडियांव थानाक्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी निवासी रामनरायण (46) गुरुवार को अपनी स्कूटी से बरकत से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुघर्टना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से भाग निकला। आनन-फानन राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए घायल को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। जहां बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में मड़ियांव थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है। ट्रैक्टर-ट्राली को पता लगाने के लिए आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : सड़क दुर्घटना ने छीन ली दो की जिंदगी
