कानपुर: बारिश के लिए ग्रामीण महिलाओं ने किया अनोखा काम, बाबा आदम के जमाने का टोटका किया शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। बारिश न होने से बेहाल ग्रामीण जनता ने बारिश के लिए बाबा आदम के जमाने के टोटको का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बारिश के लिए महिलाओं ने गांव के चारो ओर दौड़ लगायी। मलासा ब्लॉक (कानपुर देहात) के मदनपुर गॉंव में बारिश के देवता भगवान इंद्र देव की पूजा कर बारिश करने …

कानपुर। बारिश न होने से बेहाल ग्रामीण जनता ने बारिश के लिए बाबा आदम के जमाने के टोटको का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बारिश के लिए महिलाओं ने गांव के चारो ओर दौड़ लगायी।

मलासा ब्लॉक (कानपुर देहात) के मदनपुर गॉंव में बारिश के देवता भगवान इंद्र देव की पूजा कर बारिश करने की रोज प्रार्थना की जा रही है।

भीषण गर्मी और उमस से बेहाल जनमानस मे राहत मिलने के लिए महिलाओं ने  अनोखा तरीका अपनाया है।गांव बाहर मंदिर में भौंरियां बनाकर प्रसाद चढाया गया। मलासा ब्लाक के मदनपुर गांव की महिलाओं ने बारिश के लिए पूजा अर्चना की। खेत के चक्कर भी लगाए।

पढ़ें-भाई पर था टोना-टोटका करके नाती को मारने का शक, फिर बदला लेने को उठाया ये खौफनाक कदम

संबंधित समाचार