लखनऊ : ईद-उल-अजहा पर इन स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ें यह खबर…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। ईद-उल-अजहा (बकरीद)का त्यौहार रविवार को मनाया जा रहा है। ईद-उल-अजहा की नमाज के मौके पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ये बदलवा सुबह छह बजे से नमाज अदा होने तक जारी रहेगा। नमाजियों के लिए दिशा-निर्देश 1: ईद-उल-जुहा के नमाज के दौरान विक्ट्रोरिया स्ट्रीट पर वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। इसी प्रकार …

लखनऊ। ईद-उल-अजहा (बकरीद)का त्यौहार रविवार को मनाया जा रहा है। ईद-उल-अजहा की नमाज के मौके पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ये बदलवा सुबह छह बजे से नमाज अदा होने तक जारी रहेगा।

नमाजियों के लिए दिशा-निर्देश

1: ईद-उल-जुहा के नमाज के दौरान विक्ट्रोरिया स्ट्रीट पर वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। इसी प्रकार आशिफी इमामबाड़ा तथा टीले वाली मस्जिद की ओर आने-जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार दूसरी ओर मोड़़ दिया जाएगा। शाहमीना रोड पर भी नमाज पढ़ऩे वाले व्यक्तियों के वाहनों के अलावा अन्य वाहन नहीं जा सकेंगे। विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से केवल नमाजियों के आने-जाने की व्यवस्था रहेगी।

2: झवॉई टोला, अकबरी गेट आदि स्थानों से नमाजी चौक, सर्राफा होते हुए कोतवाली चौक के सामने से शाहमीना रोड, छत्ते वाले पुल से बांए मुड़क़र टीले वाली मस्जिद के लिए जा सकेंगे।

3: हुसैनाबाद की ओर जाने वाले नमाजी ठाकुरगंज से हरदोई रोड होते हुए चौक आयेंगे और शाहमीना रोड होते हुए छत्ते वाले पुल से टीले वाली मस्जिद जाएंगे। अमीनाबाद क्षेत्र से आने वाले सुभाष मार्ग से चौराहा छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सालय होकर उपरोक्त मार्ग से निकलेंगे।

4-शिया समुदाय के नमाजी विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से आकर इमामबाड़़ा जाने वाली नाला रोड से नींबू पार्क के पास आशिफी इमामबाड़ा के पीछे के गेट से इमामबाड़ा के अन्दर जाएंगे तथा उसी रास्ते से फिर वापस आएंगे। ठाकुरगंज, हुसैनाबाद क्षेत्र में रहने वाले शिया समुदाय के लोग बड़़ा इमामबाड़़ा के पीछे वाले गेट से प्रवेश करेंगे और उसी रास्ते से वापस आएंगे।

5-ठाकुरगंज से आने वाले सुन्नी समुदाय के लोग कुडि़य़ाघाट से आकर रूमीगेट से बांए मुड़क़र गुलाब वाटिका से होकर टीले वाली मस्जिद पर जायेंगे।

6-तिराहा मिल एरिया के तुलसीदास मार्ग (विक्ट्रोरिया स्ट्रीट) ईदगाह, ऐशबाग की ओर नमाजियों के वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के आने-जाने पर रोक है। इसी तरह से ऐशबाग, ईदगाह के चारों तरफ के रास्तों पर आने-जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक है। केवल नमाजियों के वाहन आ-जा सकेंगे। वाहनों को ईदगाह से कुछ दूरी पर निर्धारित स्थान पर पार्क कराया जाएगा।

भूल से भी इधर से न निकलें

1-सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रांसिग तिराहे से कोई भी यातायात पक्का पुल/टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जाए, बल्कि डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुडक़र चौराहा नंबर 8 निरालानगर से आईटी की ओर से जाएं।

2-पक्का पुल खदरा बंधा तिराहा से सामान्य यातायात पक्का पुल/टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जाएगा, बल्कि पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पक्का पुल से होकर निकलेगा।

3-हरदोई रोड/बालागंज चौराहा से आने वाला यातायात बड़े वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेगा।

4-घंटाघर/नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहा की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जाकर कोनेश्वर तिराहा या नया पक्का पुल होकर अपने जाएगा।

5-मेडिकल क्रास(चरक)चौराहे से सामान्य यातायात फू ल मण्डी, खुन-खुन जी गल्र्स कालेज होकर नीबू पार्क(रूमी गेट चौकी)चौराहे की ओर न जाकर मेडिकल कालेज चौराहा/चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएगा।

6-शाहमीना तिराहे से कैसरबाग कीे ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि शाहमीना तिराहे से बांए मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने मंजिल की जाएंगे।

7-एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बड़े वाहन/कार्मिशियल वाहन न जाकर मवैया ओवर ब्रिज/लगडा फाटक ओवर ब्रिज, राजाजीपुरम् होकर जाएंगे।

8-मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाजियों के अलावा किसी अन्य के वाहन नहीं जाएंगे, बल्कि यह राजाजीपुरम या एवेरेडी, मवैया होकर निकलेंगे।

9-नाका से ऐशबाग ईदगाह की ओर नामाजियों के वाहनों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल/नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

10-यहियागंज वाटर वक्र्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर, आने वाला सामान्य यातायात केवल नमाजियों को छोडक़र नहीं जा सकेगे। यह यातायात यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जा सकेगा।

11-ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवर ब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर न जाकर पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर, राजेन्द्र नगर होकर निकलेंगे।

यह भी पढ़ें- बकरीद : खाकी की हर जगह नजर, खुराफाती बचकर जाएंगे किधर…पढ़ें पूरा मामला

संबंधित समाचार