Video: ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग, देखकर हैरान रह गई पुलिस, होश हुए फाख्ता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। आज (सोमवार, 11 जुलाई) विश्व जनसंख्या दिवस है। यूनाइटेड नेशन्स की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी के मामले में भारत अगले साल चीन को पीछे छोड़ सकता है। इसमें कहा गया है कि नवंबर, 2022 के मध्य तक दुनिया की आबादी …

फतेहपुर। आज (सोमवार, 11 जुलाई) विश्व जनसंख्या दिवस है। यूनाइटेड नेशन्स की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी के मामले में भारत अगले साल चीन को पीछे छोड़ सकता है। इसमें कहा गया है कि नवंबर, 2022 के मध्य तक दुनिया की आबादी 8 बिलियन पहुंच जाएगी।
यूपी के फतेहपुर से जैसी तस्वीर सामने आई है, उससे ये सच भी साबित होते दिख रहा है। हालांकि, ये तस्वीर बेहद जोखिम भरी है। यूपी के फतेहपुर में बकरीद पर यातायात को व्यवस्थित करने में लगी पुलिस ने जब एक ऑटो को रुकवाया तो उसके अंदर को नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए।

आमतौर पर आपने मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा सवारियां को बैठता देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑटो के वीडियो ने आम आदमी ही नहीं पुलिस को भी हैरान करके रख दिया। ऑटो में ड्राइवर समेत ठूंठ-ठूंस कर सवारियां भरी थीं। रास्ते में खड़ी पुलिसकर्मी की नजर जब इस ऑटो पर पड़ी तो उसने रोक लिया और सवारियों को उतरने के लिए कहा। जैसे ही ऑटो से सवारियों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस ने गिनती शुरू की। ऑटो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 27 लोग बैठे हुए थे। छह सीटर वाले ऑटो में 27 लोग कैसे बैठे थे यह देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए।

मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है। रविवार को बकरीद के मौके पर एक ऑटो में सवार होकर कुछ लोग नमाज अदा करने के लिए बिंदकी आए थे। ऑटो के अंदर सभी लोग महरहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस की नजर एक ऑटो पर पड़ी। ऑटो को ड्राइवर तेज रफ्तार में लेकर जा रहा था। पुलिस ने ऑटो को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे सड़क किनारे लगाकर सवारियों को उतरवाया।

ऑटो से जैसे ही लोगों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। ऑटो में बच्चों से लेकर बड़े तक करीब 27 लोग भरे हुए थे। पुलिस भी हैरान रह गई कि ऑटो में इतने लोग कैसे बैठ गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो को सीज कर दिया। पुलिस जब सवारियों की गिनती कर रही थी तो किसी ने इस दौरान वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें : जानिए कौन से मामले में साल 2023 में चीन को पछाड़ सकता है भारत

संबंधित समाचार