लखनऊ : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना लगाने वाले तीन अभियंता बर्खास्त, होगी रिकवरी
लखनऊ, अमृत विचार। उप्र पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत तरीके से अस्थायी कनेक्शन देकर बिजली विभाग को करोड़ों का चूना लगाने वाले तीन अभियंताओं को बर्खास्त कर दिया है। 14 अभियंताओं की वेतन वृद्धि पर …
लखनऊ, अमृत विचार। उप्र पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत तरीके से अस्थायी कनेक्शन देकर बिजली विभाग को करोड़ों का चूना लगाने वाले तीन अभियंताओं को बर्खास्त कर दिया है। 14 अभियंताओं की वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी है।
बर्खास्त होने वाले अभियंताओं में एक अधिशासी अभियंता, एक एसडीओ तथा एक जूनियर इंजीनियर शामिल है। इतना ही नहीं बिजली विभाग को हुए आर्थिक नुकसान की भरपायी भी इन बर्खास्त अभियंताओं से वसूली करके की जायेगी।
पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने सोमवार को नोएडा व ग्रेटर नोएडा में नियमों के विपरीत बिल्डरों और उद्योगों को अस्थायी संयोजन देने की शिकायत मिलने पर एक जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद चेयरमैन ने अधिशासी अभियंता प्रभात कुमार सिंह, एसडीओ चंद्रवीर तथा जूनियर इंजीनियर विशाल शर्मा को बर्खास्त कर दिया है।
जबकि 14 अन्य अभियंताओं की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं चेयरमैन एम देवराज ने पावर कार्पोरेशन को हुए नुकसान की भरपाई भी इन बर्खास्त अभियंताओं से करने का आदेश दिया है। जिसमें अधिशासी अभियंता प्रभात कुमार सिंह से 34 लाख 69,306 रुपये, एसडीओ चन्द्रवीर से 26 लाख 98909 रुपये और जेई विशाल शर्मा से 23 लाख 17,508 रुपये की वसूली की जाएगी।
यह भी पढ़ें –कौशांबी: अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 बदमाश गिरफ्तार
