Bharti Singh और Harsh Limbachiyaa ने लाडले बेटे Lakshya की फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने लुटाया प्यार बोले- SO Cute

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने व्लॉग के जरिए पहली बार बेटे लक्ष्य के चेहरे दुनिया को दिखाया है। भारती अपने 3 महीने के लाडले बेटे लक्ष्य लिंबाचिया को सबके सामने लेकर आईं हैं।लक्ष्य का चेहरे देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस बीच भारती और हर्ष फैंस …

मुंबई। फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने व्लॉग के जरिए पहली बार बेटे लक्ष्य के चेहरे दुनिया को दिखाया है। भारती अपने 3 महीने के लाडले बेटे लक्ष्य लिंबाचिया को सबके सामने लेकर आईं हैं।Bharti Singh Baby Photos: भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य के फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, सोते हुए बहुत क्यूट लग रहे लाडलेलक्ष्य का चेहरे देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस बीच भारती और हर्ष फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है। उन्होंने बेटे के जन्म कुछ दिनों बाद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर की हैं।

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट करवाया है। हर्ष लिंबाचिया और उनके बेटे लक्ष्य ने व्हाइट कलर की ड्रेस में ट्विनिंग की है। फोटो शेयर कर भारती ने कैप्शन में लिखा है, “मिलिए हमारे बेटे लक्ष्य से”।

लक्ष्य के जन्म के कुछ दिनों बाद की भी फोटोशूट की तस्वीरें भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। फोटो मे बेटा लक्ष्य अपनी मां की गोद में सो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

हर्ष बेटे लक्ष्य को किस करते हुए दिख रहे हैं और दोनों अपने लाडले को प्यार से देख रहे।

भारती सिंह ने बेटे की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “मिलिए हमारे बेटे लक्ष्य से… गणपति बप्पा मोरिया”।

भारती के ‘द कपिल शर्मा शो’ के को-एक्टर कृष्णा अभिषेक ने आंखों में प्यार भरे इमोजी के साथ लिखा, “भांजा.”

अदा खान ने बुरी नजर से बचाने वाले इमोजी के साथ “माशाल्लाह” लिखा और मौनी रॉय, जेमी लीवर और नकुल मेहता ने दिल वाले इमोजी दे कर कमेंट किया हैं।

 भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के बेटे लक्ष्य का जन्म 3 अप्रैल को हुआ था. जैसे ही लक्ष्य ने तीन महीने पूरे किए, हर्ष और भारती ने दुनिया के सामने उसका चेहरा दिखाने का फैसला किया. (फोटो साभारः Youtube Videograb)

अपने व्लॉग में, हर्ष ने शेयर किया कि ‘गोला’ एक बहुत ही शांत बच्चा है। कपल ने यह भी बताया कि लक्ष्य कैसे ‘मम्मा बॉय’ है।

 भारती सिंह के इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त और फैन्स ने तस्वीरों पर कमेंट कर कपल को बधाई दी. भारती के 'द कपिल शर्मा शो' के को-एक्टर कृष्णा अभिषेक ने आंखों में प्यार भरे इमोजी के साथ लिखा, "भांजी." (फोटो साभारः Youtube Videograb)

पढ़ें-भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर गुड न्यूज ने दी दस्तक, फनी तरीके से लाफ्टर क्वीन ने दी जानकारी

संबंधित समाचार