बरेली: संजय नगर में युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। संजय नगर के होली चौक के पास सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के लिए आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे की तलाश की, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। …
बरेली, अमृत विचार। संजय नगर के होली चौक के पास सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के लिए आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे की तलाश की, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। पुलिस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।
इज्जतनगर के कुम्हरा गांव निवासी दीपक कश्यप उर्फ हनी सिंह पुत्र नन्हे लाल मजदूरी करता था। वर्तमान में वह संजय नगर में ही रह रहा था। उसके परिजनों ने बताया कि सोमवार रात वह दुर्गानगर निवासी दोस्त छोटू के जन्मदिन में गया था। वहां शराब पीने के बाद उसका दोस्त और उसके साथी शिवम के साथ विवाद हो गया। उनमें मारपीट भी हुई लेकिन कुछ लोगों ने उनके बीच बचाव कराकर मामले को शांत करा दिया, फिर जन्मदिन की पार्टी के बाद सभी अपने घरों को चले गए।
रात में होली चौक के पास राठौर जरनल स्टोर के पास उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सुबह जब लोगों ने उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, शाम तक मृतक के परिजनों ने मामले में तहरीर नहीं दी थी।
किसी ने युवक की पत्थर या ईंट से कुचलकर हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा—नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी।
12 बजे होली चौक पर आखिरी बार दिखा था दीपक
लोगों ने पुलिस को बताया कि दीपक रात में 12 बजे के लगभग होली चौक पर शराब के नशे में दिखा था। इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। उसका खून से लथपथ शव नाली के ऊपर बने स्लैब पर पड़ा था।
नहीं आई किसी को कोई आवाज
जहां पर दीपक की हत्या हुई है। उसके पास की दुकान में एक दिव्यांग रात भर सोता रहा, उसे किसी के चीखने चिल्लाने की कोई आवाज सुनाई नहीं दी। वहीं, आसपास के घरों में भी किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी।
मुंह दबाकर तो नहीं की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक कश्यप की हत्या करने वाले दो या दो से अधिक लोग हो सकते हैं। किसी ने उसका मुंह बंद कर दिया हो और दूसरे ने पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी हो।
रात में बंद रहते हैं सीसीटीवी कैमरा
संजय नगर और उसके आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे दुकान बंद करने के साथ ही बंद कर दिए जाते हैं। इस कारण पुलिस को वहां पर कोई साक्ष्य नहीं मिला। यदि कैमरे चालू होते है तो शायद हत्यारों का सुराग लग जाता।
हत्या के बाद छाती पर ही रख दिया पत्थर
सिर कुचलने के बाद हत्यारों ने एक बड़ा पत्थर दीपक के सीने पर रख दिया। वहीं, पास में कन्नी व झाड़ू पड़ी थी। दोनों पर खून लगा था।
यह भी पढ़ें- बरेली: अपने से सात साल छोटे युवक के साथ फरार हुई युवती, रिपोर्ट दर्ज
