गोरखपुर : सीएम योगी ने किया गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
गोरखपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में 600 एलपीएम की क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। यह प्लांट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से लगाया गया है। सीएम योगी ने एसबीआई की तरफ से इस चिकित्सालय को प्रदत्त अत्याधुनिक सुविधा युक्त ‘संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील’ के …
गोरखपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में 600 एलपीएम की क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। यह प्लांट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से लगाया गया है। सीएम योगी ने एसबीआई की तरफ से इस चिकित्सालय को प्रदत्त अत्याधुनिक सुविधा युक्त ‘संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील’ के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित अस्पतालों के लिए पांच एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल कर चुका है।
सीएम योगी ने कहा कि बिना खाए कुछ दिन रह सकते हैं और बिना पानी पिए भी कुछ घंटे जीवित रह सकते हैं। लेकिन, हमारे जीवन में ऑक्सीजन की क्या आवश्यकता होती है, इसका एहसास कोरोना कालखंड में प्रकृति ने हम सभी को करा दिया है। कोरोना कालखंड में पीएम मोदी का प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा है पहली बार वायु सेना के विमानों से ऑक्सीजन के टैंकर आए और फिर उन टैंकरों को हॉस्पिटलों तक पहुंचाया गया। दुनिया में पहली बार ऑक्सीजन ट्रेन चलाई गई।
यह भी पढ़ें –बहराइच : मुकदमे में सुलह के लिए शिक्षिका को दे रहे धमकी, स्कूल में भी कहे अपशब्द
