बहराइच: अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी गैंग का हुआ खुलासा, 8 बाइक के साथ 4 चोर गिरफ्तार
बहराइच। कोतवाली नानपारा की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी गैंग का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से आठ चोरी की बाइक और देशी तमंचा भी बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। यह सभी बाइक की चोरी कर नेपाल में बिक्री करते थे। पुलिस अधीक्षक …
बहराइच। कोतवाली नानपारा की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी गैंग का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से आठ चोरी की बाइक और देशी तमंचा भी बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। यह सभी बाइक की चोरी कर नेपाल में बिक्री करते थे।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने नानपारा पुलिस को अपराधियों के अंकुश के लिए निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक राकेश सिंह, रवि यादव, मनोज सिंह, धात्री शंकर सहाय और एसआई हेमंत चौधरी बुधवार को रूपईडीहा रोड पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
तभी तीन लोग बाइकों से आते दिखे। उन्हें पुलिस ने रोक कर बाइक के कागजात मांगे तो सभी कागजात नहीं दिखा सके। कड़ाई से पूछताछ पर सभी ने बाइक चोरी की होने की बात बताई। इस पर पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो सभी ने पांच अन्य बाइक चोरी की रखे होने की बात बताई। पुलिस ने चोरी की आठ बाइक बरामद की। साथ ही तीनों के पास चार अवैध देशी तमंचा भी बरामद किया। बरामद देशी तमंचा और बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है।
जबकि सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि चोरों की पहचान रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सोरहिया गांव निवासी आरिफ पुत्र गुलाम अली, दुविधापूर निवासी राम सागर उर्फ सागर उर्फ बादशाह पुत्र चेतराम, करीम गांव गेंदपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र अंबिका प्रसाद और कोतवाली नानपारा के बेलवा भोपतपुर निवासी मनीष सोनकर पुत्र संजेश सोनकर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरिफ के विरुद्ध छह, राम सागर के खिलाफ तीन और मनीष के विरुद्ध दो मुकदमा पहले से ही दर्ज हैं। सभी शातिर बाइक चोर हैं।
धमकी देकर चोरी करते थे बाइक
कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चोरों के पास तमंचा मिला है। पूछताछ में सभी ने बताया कि तमंचा दिखाकर धमकी देते हुए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
नेपाल में बिक्री करते थे बाइक
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सभी बाइक की चोरी बहराइच में करते थे। इसके बाद नंबर प्लेट बदलकर उसकी बिक्री नेपाल में करते थे। जिससे वाहन स्वामियों को चोरी गई बाइक नहीं मिल पाती थी। सभी अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी का गैंग संचालित कर रहे थे।
पढ़ें-बहराइच: अंतर्जनपदीय बाइक चोरी गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार
