बलरामपुर : नशे में धुत दरोगा ने युवक की पिटाई कर तान दी पिस्टल…जानें पूरा मामला
बलरामपुर। जिले मे नशेबाज दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तुल पकड़ने लगा है। वीडियो में दरोगा एक युवक की पिटाई करते दिखा। इतना ही नहीं दरोगा ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए उस पर पिस्टल तान दी। जिसके युवक अपनी जान की दुहाई मांगने लगा, लेकिन दरोगा का दिल नहीं पसीजा। जब यह वीडियो …
बलरामपुर। जिले मे नशेबाज दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तुल पकड़ने लगा है। वीडियो में दरोगा एक युवक की पिटाई करते दिखा। इतना ही नहीं दरोगा ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए उस पर पिस्टल तान दी। जिसके युवक अपनी जान की दुहाई मांगने लगा, लेकिन दरोगा का दिल नहीं पसीजा। जब यह वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद आलाधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही हैं।
बता दें कि यह वीडियो बलरामपुर जनपद के हर्रैया कोतवाली में तैनात दरोगा अरुण गौतम का है। जब वह बाइक से पीपल तिराहे की तरफ जा रहे थे, इसी बीच उनकी बाइक मोहित दीक्षित नाम के एक शख्स ने टकरा गई। जिससे दरोगा के शरीर पर कुछ खरोंचे आ गई। इसके बाद गुस्से में आए दरोगा ने मोहित की बेरहमी से पिटाई कर दी।
इसके बाद दरोगा ने उस पर सर्विस रिवाल्वर तान दिया। यह सब देखकर लोगों की भीड़ जमा होने लगी और मारपीट का वीडियो बना लिया। जिससे कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि युवक ने दरोगा को इलाज के लिए रुपये भी दिए। जिसके बाद दरोगा का पारा शांत हुआ। प्रत्यदर्शियों की मानें तो उस वक्त दरोगा नशे में धुत था और जिस शख्स से उसकी बाइक टकराई वह बंधन बैंक में कार्यरत है। इस घटना के बाद युवक के जेहन में इस कदर खौफ बढ़ गया कि वो कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में एएसपी नम्रता श्रीवास्तव का कहना है कि अनुशासन हीनता के तहत दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- गोंडा: आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दुष्कर्म पीड़िता को ही पुलिस ने उठाया, बना रही यह दबाव
