अयोध्या : निगरानी समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की फजीहत, सांसद ने लगाई सीएमओ को फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई जिला विकास व निगरानी समन्वय समिति की मीटिंग में जिला विद्युत समिति की बैठक के बाद स्वास्थ्य निगरानी समिति की बैठक शुरू होने से पहले ही विभाग की फजीहत की भेंट चढ़ गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद लल्लू सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डिकोरम …

अयोध्या, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई जिला विकास व निगरानी समन्वय समिति की मीटिंग में जिला विद्युत समिति की बैठक के बाद स्वास्थ्य निगरानी समिति की बैठक शुरू होने से पहले ही विभाग की फजीहत की भेंट चढ़ गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद लल्लू सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डिकोरम ही पूरा न होने पर सीएमओ को फटकार लगाते हुए बैठक स्थगित कर दी और अगली बैठक में पूरी तैयारी से आने की हिदायत दी।

12 बजे विद्युत समिति की बैठक खत्म होने के बाद 12.30 बजे से स्वास्थ्य निगरानी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएमओ सहित तमाम अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद लल्लू सिंह के सामने सीएमओ डॉ. अजय राजा ने अपना विभाग का डिकोरम पेश किया। आधी अधूरी तैयारी व रिपोर्ट देखते हुए सांसद लाल-पीले हो गए। उन्होंने सीएमओ को जमकर लताड़ा और कहा कि आज ये बैठक स्थगित की जाती है। अगली बार जब सारे कागजी कोरम व पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में आइयेगा। बैठक में शामिल होने के लिए विधायक वेद गुप्ता, अवधेश प्रसाद, अभय सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, ब्लॉक प्रमुखगण, नगर पालिका व नगर पंचायतो के अध्यक्ष को शामिल रहना था।

यह भी पढ़ें –मायकोलाइव में मारे गए 420 यूक्रेनी सैनिक, दुश्मनों को सभी दिशाओं में काफी नुकसान

संबंधित समाचार