रामपुर: फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए नवाब काजिम अली खां
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां गुरुवार रात्रि दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास निवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में नवेद मियां को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। भारत में फ्रांस के राजदूत इमानुएल लेनेन ने नवेद मियां …
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां गुरुवार रात्रि दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास निवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में नवेद मियां को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
भारत में फ्रांस के राजदूत इमानुएल लेनेन ने नवेद मियां का स्वागत किया। उन्हें अपने देश के राष्ट्रीय दिवस के महत्व के बारे में बताया। दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। नवेद मियां ने बताया कि कार्यक्रम में उनके साथ बहरीन के राजदूत अब्दुल रहमान अलगौद और इजिप्ट के राजदूत वाएल हामेद समेत देश और दुनिया के प्रमुख लोगों ने शिरकत की।
ये भी पढ़ें:- Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में पेट्रोल-डीज़ल की भारी किल्लत, 20 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
