अलीपुर हादसे पर बोले केजरीवाल, कहा-राहत कार्य पर नजर रख रहा हूं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार ढहने के बाद राहत कार्य पर नजर रख रहे हैं। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। दमकल विभाग ने बताया कि मलबे में 10 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और अभी …

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार ढहने के बाद राहत कार्य पर नजर रख रहे हैं। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। दमकल विभाग ने बताया कि मलबे में 10 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और अभी तक चार को बचाया गया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’’ अधिकारियों ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। यह गोदाम करीब 5,000 वर्ग गज क्षेत्र में बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन गोदाम की गिरी दीवार, पांच मजदूरों की दबकर मौत, दस से ज्यादा घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज