Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 16 जुलाई को 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, जो अविकसित बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट को इटावा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कल सुबह 11.30 बजे उद्घाटन करेंगे। यह यूपी का चौथा एक्सप्रेस-वे है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को 28 महीने के भीतर …
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 16 जुलाई को 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, जो अविकसित बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट को इटावा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कल सुबह 11.30 बजे उद्घाटन करेंगे। यह यूपी का चौथा एक्सप्रेस-वे है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को 28 महीने के भीतर पूरा किया गया है, जो इसकी समय सीमा से आठ महीने पहले है। पीएम मोदी ने फरवरी 2020 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चार लेन का एक्सप्रेसवे है जिसे इस तरह बनाया गया है कि इसे छह लेन तक बढ़ाया जा सके। पीएम मोदी जालौन के उरई तहसील के कैथेरी गांव में एक कार्यक्रम के माध्यम से के 29 फरवरी 2020 को शिलान्यास कियाथा।
एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा हुआ, कुल 296 किलोमीटर लंबा है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ,लगभग 14,850 करोड़ की लागत से तैयार किया गया, आगे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकता है, चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैल तक एक्सप्रेस-वे। इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा।
यह भी पढ़ें:-इटावा : मुख्य सचिव ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण, 16 जुलाई को पीएम करेगें उद्घाटन
