लखनऊ : लुलु मॉल में सुंदरकांड पाठ पढ़ने पर अड़े, चार गिरफ्तार…जानें कौन है यह लोग
लखनऊ : राजधानी के लुलु मॉल में नमाज अदा करने का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे मॉल में भगवा वस्त्र धरण किए 4 शख्स अंदर पहुंचे और वह सुंदरकांड पढ़ने पर अड़ गए। आनन-फानन पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। इसके बाद मॉल के बाहर …
लखनऊ : राजधानी के लुलु मॉल में नमाज अदा करने का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे मॉल में भगवा वस्त्र धरण किए 4 शख्स अंदर पहुंचे और वह सुंदरकांड पढ़ने पर अड़ गए। आनन-फानन पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। इसके बाद मॉल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। उधर हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण भी मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पर अड़ी थीं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया।

देर शाम लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने इस सम्बन्ध में एक प्रेस रिसीज जारी करते हुए जानकारी दी है। प्रेस रिसीज के आधार पुलिस ने बताया कि विभिन्न धर्म एवं समुदाए के चारों लोगों ने लूलू मॉल में बिना अनुमति के धार्मिक क्रियाकलाप करने का प्रयास किया है।
उनका उद्देश्य जान-बूझकर साम्प्रदायिक सौहृार्द को बिगाड़ना था। जब कि लखनऊ कमिश्नरेट में पहले से ही धारा-144 लागू की है। पुलिस ने इनकी पहचान सरोजनाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वमी और अरशद अली के रुप में की है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए इन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बता दें कि गुरुवार को अखिल हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने लुलु मॉल के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद मॉल के मैनेजर समीर वर्मा उनके घर पर पहुंचे, तब उन्होंने माफी मांगते हुए सुंदरकांड के पाठ को टाल दिया था लेकिन कुछ ही देर बात किरण तिवारी ने सुंदरकांड पढ़ने का ऐलान कर दिया था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : लुलु मॉल में पहुंचे डीएम, नमाज के वायरल वीडियो पर जांच शुरू…जानें क्या मामला
