बहराइच : एडीएम ने 11 अधिकारियों की डीएम को भेजी रिपोर्ट, सम्पूर्ण समाधान दिवस से रहे थे नदारद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार । यूपी सरकार जनता की समस्या का समाधान करने के भले ही लाख प्रयास कर ले लेकिन उसके ही अफसर इस काम को पलीता लगा रहे हैं। ऐसी ही एक बानगी नानपारा तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिली। समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासन के 11 …

बहराइच, अमृत विचार । यूपी सरकार जनता की समस्या का समाधान करने के भले ही लाख प्रयास कर ले लेकिन उसके ही अफसर इस काम को पलीता लगा रहे हैं। ऐसी ही एक बानगी नानपारा तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिली।

समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासन के 11 अधिकारी नदारद रहे। अपर जिलाधिकारी ने इसकी रिपोर्ट डीएम और एसपी को भेज दी है। नानपारा तहसील में शनिवार को अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें तहसील के सभी ब्लॉक के बीडीओ, थानाध्यक्ष और पूर्ति निरीक्षक को शामिल होना था।

लेकिन सम्पूर्ण समाधान दिवस से खंड विकास अधिकारी बलहा, शिवपुर, पूर्ति निरीक्षक बलहा, शिवपुर, नवाबगंज, रिसिया, प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा, रिसिया और सहायक अभियंता लघु सिंचाई बहराइच, एडीओ पंचायत नवाबगंज, रिसिया और सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण नदारद रहे। समाज कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट पर अपर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों की सूची डीएम और एसपी को भेज दी है।

यह भी पढ़ें –बिजनौर : महिला ने चिकित्सकों पर लगाया शिशु की हत्या करने का आरोप, एसडीएम से की शिकायत

संबंधित समाचार