मुरादाबाद : दिल्ली हाईवे पर डंपर ने युवक को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, लगाया जाम
मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर शनिवार रात लापरवाह डंपर चालक ने 40 वर्षीय एक युवक की जान ले ली। सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत से भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर दिल्ली हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीणों के तीखे तेवर के कारण दिल्ली हाईवे करीब दो घंटे …
मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर शनिवार रात लापरवाह डंपर चालक ने 40 वर्षीय एक युवक की जान ले ली। सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत से भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर दिल्ली हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीणों के तीखे तेवर के कारण दिल्ली हाईवे करीब दो घंटे तक जाम रहा। ग्रामीणों को मनाने में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को दो घंटे तक मान मनौव्वल करनी पड़ी।हाइवे जाम होने के कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए।

ग्रामीणों के मुताबिक पाकबड़ा थाना क्षेत्र में लोधीपुर राजपूत गांव का रहने वाला 40 वर्षीय हरिओम पुत्र स्व. रोहतास सिंह राजमिस्त्री था। उसके कंधे पर सात बच्चों के साथ ही पत्नी की परवरिश का भार था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह पाकबड़ा से पैदल दिल्ली हाइवे से होकर घर लौट रहा था। हरिओम गांव के सामने पहुंचा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने उसे रौंद दिया। डंपर की चपेट में आने से हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में सैकड़ों की तादाद में घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने डंपर पर पथराव शुरू कर दिया।

उधर मौका पाकर चालक डंपर छोड़ फरार हो गया। डंपर में तोड़फोड़ के बाद ग्रामीण हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। वह मृतक के आश्रितों को तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग करने लगे। ग्रामीणों के तीखे तेवर की भनक लगते ही पुलिस अफसर हरकत में आ गए। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व में पाकबड़ा व मझोला थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

कटघर सीओ अनूप कुमार, सीओ हाईवे देश दीपक सिंह, सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी, सीओ महेश चंद्र गौतम के अलावा सदर एसडीएम ग्रामीणों को मनाने व उनसे बातचीत करने में जुटे। ग्रामीण घटना स्थल पर उच्च प्रशासनिक अफसरों को बुलाने की मांग कर रहे थे। इधर जाम के कारण दिल्ली हाइवे के दोनों ट्रैक पर सैकड़ों वाहनों का काफिला खड़ा हो गया। रात के साथ ही ग्रामीणों का बढ़ता आक्रोश प्रशासन की परेशानी का सबब बनने लगा। अंततः ग्रामीणों को मनाने में प्रशासनिक टीम को सफलता मिल गई। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने दिल्ली हाइवे से जाम हटा लिया।

प्रशासनिक अफसरों ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव तत्काल मोर्चरी भेजा। फिर वाहनों का आवागमन बहाल हो गया।
मुरादाबाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि
शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद होगी। डंपर मालिक व उसके चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा।
