बरेली: सपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कार्यकार्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को बरेली जनपद के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। एसएसपी के संज्ञान में यह बात लाई गई कि ग्राम रोंधी में हुए एक गैंगरेप में केस दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं, राजेंद्र नगर …

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कार्यकार्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को बरेली जनपद के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। एसएसपी के संज्ञान में यह बात लाई गई कि ग्राम रोंधी में हुए एक गैंगरेप में केस दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

वहीं, राजेंद्र नगर में बिरयानी की दुकान के चबूतरे को तोड़ने के लेकर जो घटना हुई उसमें एक तरफ़ा कार्रवाई हुई। इसके अलावा कई पत्रकारों पर झूठे मुक़दमे कर उन्हें फंसाया जा रहा है।

साथ ही क्योलड़िया थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वह एक धर्म विशेष के विरोधी हैं और झूठे केस में फंसाते हैं। सपा कार्यकताओं ने एसएसपी से मिलकर इन बिंदुओं पर चर्चा की और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की।

ये भी पढ़ें : यशवंत सिन्‍हा के बयान पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्‍पी, केशव बोले- ISI एजेंट नहीं हो सकते मुलायम

 

 

संबंधित समाचार