राष्ट्रपति चुनाव: ब्रजेश पाठक के साथ विक्‍ट्री साइन बनाते दिखे राजभर, सपा के साथ गठबंधन पर कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर मतदान जारी है। ऐसे में सुभसपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपने विधायकों के साथ वोट डालकर निकले और योपी की योगी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ विक्‍ट्री साइन बनाते नजर आए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव एकरफा हो गया …

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर मतदान जारी है। ऐसे में सुभसपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपने विधायकों के साथ वोट डालकर निकले और योपी की योगी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ विक्‍ट्री साइन बनाते नजर आए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव एकरफा हो गया है।

उसी दिन से एनडीए कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू के समर्थन की झड़ी लग लग गई जिस दिन मैंने अपने पत्‍ते खोले। इसके साथ ही ओपी राजभर ने कहा कि सपा से सुभसपा का गठबंधन आज भी है। अखिलेश यादव जब तक नहीं कह देंगे कि आप अपना देखो, हम अपना देखेंगे, तब तक हम उनके साथ हैं।

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वहां से न हमें बुलाया गया, न वोट मांगा गया तो जहां से बुलाया गया और वोट मांगा गया हम उन्‍हीं के साथ खड़े हो गए। एक निजी चैनल से बात करते हुए राजभर ने कहा कि दिल्‍ली का रास्‍ता यूपी से होकर जाता है। आप यूपी की ही गिनती कर लीजिए। यूपी की गिनती में विपक्ष कहां खडा है। यह चुनाव एकतरफा हो गया है।

उन्‍होंने कहा कि आज भी उनका गठबंधन सपा से है। वहां से वोट मांगा नहीं गया, बुलाया नहीं गया। जहां से मांगा गया, बुलाया गया वहां चले गए। सुभासपा के विधायक राष्‍ट्रपति के वोट डालने गेट नंबर 7 पर पहुंचे। अपना दल के विधायक भी आशीष पटेल के नेतृत्‍व में वोट डालने पहुंचे।

इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा एक आदिवासी बहन भारी बहुमत से जीतने जा रही है। इसी बात को दोहराते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली जीत का रास्ता यूपी से होकर जाता है। दोनों ने विक्ट्री का निशान भी बनाया। राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए सबसे पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ, दूसरे नंबर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना औऱ तीसरे नम्बर पर धीरेंद्र सिंह ने वोट डाला।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा विधायकों से की यह खास अपील

संबंधित समाचार