हल्द्वानी: 10 दिन से लापता युवक की थी कॉलटैक्स नहर में मिली लाश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिस अज्ञात की लाश सोमवार को कॉल टैक्स नहर में मिली थी, वो पिछले दस दिन से लापता और दमुवाढूंगा का रहने वाला था। फिलहाल तो इसे हादसे की नजर से देखा जा रहा है, लेकिन पुलिसिया जांच में आत्महत्या का एंगल भी है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिस अज्ञात की लाश सोमवार को कॉल टैक्स नहर में मिली थी, वो पिछले दस दिन से लापता और दमुवाढूंगा का रहने वाला था। फिलहाल तो इसे हादसे की नजर से देखा जा रहा है, लेकिन पुलिसिया जांच में आत्महत्या का एंगल भी है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

कॉलटैक्स नहर में जिसकी लाश मिली, पुलिस ने उसकी शिनाख्त हिमालयन कालोनी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी अभिषेक लोहनी (35) पुत्र जगमोहन के रूप में की। काठगोदाम पुलिस ने बताया कि अभिषेक यहां अपनी गर्भवती पत्नी, बड़े भाई व माता-पिता के साथ रहता था और मानसिक रूप से कई दिनों से परेशान चल रहा था। बीती 9 जुलाई को अभिषेक परेशान हालत में घर से निकला था और फिर लौट कर घर नहीं पहुंचा। इधर, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि अभिषेक शराब का लती थी और हो सकता है कि परेशानी के चलते आत्महत्या कर ली हो। मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम ने बताया कि आत्महत्या की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।

खुद को बच्चे की मौत का गुनहगार मानता था अभिषेक
हल्द्वानी। पुलिस की मानें तो अभिषेक की पत्नी का गर्भपात हो गया था। जिसके बाद वह दोबारा गर्भ से हुई। लापता होने से पहले अभिषेक ने पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया था और रिपोर्ट में चिकित्सकों ने अभिषेक को बताया था कि पेट में पल रहा गर्भ बढ़ नहीं रहा है। घर पहुंचने के बाद अभिषेक ने परिजनों से भी कहा था कि बच्चे की मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है। इधर, शराब की वजह से पूर्व में ही अभिषेक की एचडीएफसी की नौकरी भी जा चुकी थी। इसको लेकर माना जा रहा है कि यह हादसा नहीं आत्महत्या भी हो सकती है।

संबंधित समाचार