बरेली: परीक्षा हुई स्थगित तो गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जमकर काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहेड़ी (बरेली), अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष, ग्रुप सी, तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई। यह परीक्षा बुधवार को सुबह 11 से 2 बजे की पाली में होने वाली थी। वहीं, गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर के परीक्षार्थियों से परीक्षा शुरू होने के करीब …

बहेड़ी (बरेली), अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष, ग्रुप सी, तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई। यह परीक्षा बुधवार को सुबह 11 से 2 बजे की पाली में होने वाली थी। वहीं, गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर के परीक्षार्थियों से परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही कॉपियां जमा कराकर उन्हें घर भेज दिए जाने पर हंगामा हो गया। स्टूडेंट्स ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।

उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सीमा डालाकोटी के मुताबिक, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सुबह करीब साढ़े 11बजे पत्र प्राप्त हुआ जिसमें अपरिहार्य कारणों के चलते बीकॉम सेकेंड ईयर इंडस्ट्रियल लॉ के सेकेंड पेपर, ग्रुप सी का प्रश्न पत्र स्थगित कर दिए जाने की जानकारी दी गई।
डॉ. डालाकोटी ने बताया कि प्रश्न पत्र आने के बाद विश्वविद्यालय से कंफर्म करने के बाद ही स्टूडेंट्स को उनकी कॉपियां जमा कराकर बाहर भेज दिया गया। बाहर जाकर उन्होंने क्या किया, इसकी जानकारी नहीं है। कॉलेज परिसर में कोई विरोध नहीं हुआ। छात्रों को परीक्षा की अगली तारीख समय रहते बता दी जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, इस परीक्षा का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा। अन्य परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही होंगीं।

ये भी पढ़ें : बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष के तीसरे पेपर की परीक्षा स्‍थगित, प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका

 

संबंधित समाचार