रामपुर: बारिश कराने के लिए श्री हरि मंदिर में हुआ हवन, उच्चारण कर डालीं आहुतियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। काफी समय से भयंकर गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान हो रही जनता के हितों को ध्यान में रखते हुय भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा भगवान इन्द्र देव को प्रसन्न करने तथा बारिश पड़ने की प्रार्थना करने के लिए सिविल लाइन स्थित श्री हरि मन्दिर में सुबह नौ बजे से हवन …

रामपुर, अमृत विचार। काफी समय से भयंकर गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान हो रही जनता के हितों को ध्यान में रखते हुय भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा भगवान इन्द्र देव को प्रसन्न करने तथा बारिश पड़ने की प्रार्थना करने के लिए सिविल लाइन स्थित श्री हरि मन्दिर में सुबह नौ बजे से हवन का आयोजन किया गया। हवन में प्रथम आहुति पड़ते ही भगवान ने प्रसन्न होकर बारिश प्रारम्भ कर दी।

ईश्वर से प्रार्थना है कि जनकल्याण हेतु बारिश पड़वाने की कृपा करें। हवन में जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता, जगन्नाथ चावला, माधव गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता, उमेश सिंघल, अमर सिंघल, राजीव मांगलिक, परमानन्द शर्मा, सतीश भाटिया, राकेश जुनेजा, महेश जुनेजा डाक्टर अरूण कुमार, सतीश कुमार सक्सेना, अशोक अग्रवाल , रामधुन पाल सिंह इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस पखवाड़े के अन्तर्गत बुधवार को विद्यालय की लगभग 60 छात्राओं का शिविर लगाकर हीमोग्लोबिन परीक्षण कराया गया।

जांच की रिपोर्ट आने के पश्चात जिन छात्राओं का हीमोग्लोबिन आठ या इससे कम आयेगा उन्हें चने, गुड़ एवं लोहे की कढ़ाई का वितरण कर बताया कि किस प्रकार हीमोग्लोबिन बढ़ाया जा सके। यहां यह भी अवगत कराया जाना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनीमिया मुक्त भारत बनाने के सन्दर्भ में परिषद द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलबाला,नीतू त्यागी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर: बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ट्रैफिक और आरटीओ ने की ई रिक्शा यूनियन के साथ बैठक

संबंधित समाचार