कानपुर: जूट मिल के पूर्व अफसर ने की थी आत्महत्या, PM मोदी और CM योगी को लिखा था सुसाइड नोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। जेके जूट मिल के पूर्व अफसर ने 20 जुलाई को ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। परिवार वालों का आरोप है कि मैनेजमेंट की ओर से प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है। फजलगंज थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि मृतक …

कानपुर। जेके जूट मिल के पूर्व अफसर ने 20 जुलाई को ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। परिवार वालों का आरोप है कि मैनेजमेंट की ओर से प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है।

फजलगंज थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए, कार्रवाई की मांग की है। मिल के मैनेजर संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।हृदय नारायण श्रीवास्तव (73) फजलगंज कमला क्लब कैंपस में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह जेके जूट मिल में स्पिनिंग वाइंडिंग इंचार्ज थे। उनके तीन बेटे अमित सौरभ, अनुराग गौरव और आकाश हैं। तीनों शादीशुदा हैं। बेटे अमित सौरभ ने बताया कि कंपनी ने पिता की 30 साल की सैलरी रोक रखी है।

कंपनी की तरफ से उन्हें रहने के लिए मकान दिया गया था। कंपनी के लोग अब बंगला खाली कराने के लिए बिजली और पानी काटकर परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे। यहां तक की घर के सामने खुदाई भी शुरू कर दी थी।

इससे तंग आकर पिता ने जरीब चौकी रेलवे लाइन पर जाकर 20 जुलाई को सुसाइड कर लिया था। उन्होंने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें आरोप लगाया है कि कंपनी के मैनेजर संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह की प्रताड़ना से तंग होकर वह जान दे रहे हैं।

पढ़ें-सीतापुर: पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहीं हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल