बरेली: सुभाष नगर में बनेगी सीएचसी, सीएमओ से मांगी रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। सुभाष नगर क्षेत्र के लोगों को जल्द ही इलाज के लिए जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जल्द ही यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने जा रहा है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग से सुभाषनगर की जनसंख्या, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पूछा है कि सीएचसी खुलने …
बरेली, अमृत विचार। सुभाष नगर क्षेत्र के लोगों को जल्द ही इलाज के लिए जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जल्द ही यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने जा रहा है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग से सुभाषनगर की जनसंख्या, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पूछा है कि सीएचसी खुलने से कितनी जनसंख्या को लाभ मिलेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अपर निदेशक ने पत्र भेजा है और सुभाषनगर में सीएचसी खोले जाने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। सुभाषनगर में इस समय यूपीएचसी संचालित की जा रही है। आसपास कोई सीएचसी नहीं है और मरीजों को जिला अस्पताल आना पड़ता है।
वहीं, शहर से लगे बिथरी, क्यारा में पहले से ही सीएचसी संचालित की जा रही है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सुभाषनगर में सीएचसी खोलने के लिए पत्राचार किया था। शासन ने सीएचसी के लिए जमीन की उपलब्धता के साथ ही पूछा है कि सुभाषनगर में कौन-कौन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और प्रस्तावित सीएचसी के अंतर्गत कौन-कौन से उपकेंद्र आएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा में हार्टमैन कॉलेज के छात्र ईशान अग्रवाल ने किया जनपद टॉप
