बरेली: इको कार और अज्ञात वाहन की टक्कर से कांवड़ की मौत, पत्नी बच्चे समेत आठ घायल
बरेली। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रही इको कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे कार में सवार कांवड़ की मौत हो गई उनकी पत्नी समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वाहन चालक की हालत गंभीर बताई जा रही …
बरेली। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रही इको कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे कार में सवार कांवड़ की मौत हो गई उनकी पत्नी समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वाहन चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनेटा निवासी
नीरज गुप्ता व गिरीश गुप्ता, इनकीं पत्नियां सोनम गुप्ता और गुड़िया गुप्ता हरिद्वार अपनी फैमिली के साथ जल लेने गए थे। लौटते समय मीरगंज नेशनल हाईबे के समीप सिंधौली चौराहे के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। ईको कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। हादसे में चालक के बगल वाली सीट पर बैठे गिरीश गुप्ता उम्र लगभग 38 वर्ष की मौत हो गयी। ईको चालक जयपाल कश्यप की हालत नाजुक बनी हुई है।चालक का एक पैर टूट गया।महिलाओं के भी गुम व खुली चोटे आयी हैं। थाना फ़तेहगंज पश्चिमी पुलिस गिरीश गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार में मचा कोहराम
गिरीश गुप्ता कई सालों से हरिद्वार से गंगाजल लाकर गांव में बने शिवालय पर जलाभिषेक करते थे। उनका परिवार भी उनके साथ जाता था। सोमवार की सुबह मीरगंज नेशनल हाईवे पर चालक की गलती से हादसा हो गया जिसमें गिरीश की मौत हो गई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया गांव में शोक की लहर दौड़ गई किसी को उम्मीद नहीं थी गंगाजल ला रहे गिरीश की हादसे में मौत हो जाएगी।
बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के कस्बा धनेटा फाटक का रहने वाला 50 वर्षीय गिरीश गुप्ता के भाई ने बताया कि वह शनिवार को परिवार के लोगों के साथ इको गाड़ी से सावन के चलते हरिद्वार गंगा जल लेने गए थे। इको गाड़ी से वापस लौटते वक्त सिनौली चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे ईको में बैठे ड्राइवर सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गिरीश की इलाज को अस्पताल आते वक्त मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी।
डीएम और एसएसपी ने दिया आश्वासन
मौके पर परिवार के लोगों ने जब देखा तो सन्न रह गए। फिलहाल मृतक का शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और वही हालत बनी हुई है। मृतक कबाड़ी काम करके अपने घर का गुजर-बसर चलाता था। पति पत्नी पर चचेरे भाइयों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर बरेली के लिए लौट रहा था। हादसे की खबर पर डीएम और एसएसपी निजी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने दुख जाहिर करते हुए परिवार को आश्वासन दिया जल्दी-जल्दी जांच पड़ताल कर कार्रवाई करेंगे।
पढ़ें-देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू को सीजेआई ने दिलाई शपथ, सेंट्रल हॉल में हुआ समारोह
