गोरखपुर: जमीनी विवाद में हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रिहाइशी थानाक्षेत्र गोरखनाथ के जामिया नगर मोहल्ले में सोमवार अपने प्लाट पर निर्माण कार्य करवा कर लौट रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसकी इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त मौत हो गयी। मृतक गोरखनाथ समेत अन्य थानाक्षेत्र के …

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रिहाइशी थानाक्षेत्र गोरखनाथ के जामिया नगर मोहल्ले में सोमवार अपने प्लाट पर निर्माण कार्य करवा कर लौट रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसकी इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त मौत हो गयी। मृतक गोरखनाथ समेत अन्य थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर था।

जानकारी के अनुसार पुराना गोरखपुर क्षेत्र के इमामबाड़ा निवासी मेराज अंसारी दस वर्ष पूर्व बसपा नेता की हत्या का अभियुक्त रह चुका हैं। उसके खिलाफ गोरखनाथ समेत अन्य थानों में अभियोग पंजीकृत हैं। साथ ही वह गोरखनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था।थानाक्षेत्र के ग्रीन सिटी के पास वह निर्माण करवा रहा था। जहां से वह शाम लगभग चार से पांच बजे के बीच अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था कि रास्ते मे जामिया नगर के पास चार-पांच युवकों ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

जिससे बचने के लिए वह भागा तो उसे हमलावरों ने हमलाकर गिरा दिया और उसका सिर कूंच दिया।घटनास्थल पर शोर सुनकर स्थानीय लोग जब दौड़े तो हमलावर उसे छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन उसे इलाज हेतु मेडिकल कालेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले में आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि प्रथमतया घटना जमीनी विवाद की लग रही है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: हिस्ट्रीशीटर की छेड़खानी से तंग आकर किशोरी ने उठाया बड़ा कदम, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार